अब कभी भी बच्चे को जन्म दे सकती हैं Kareena Kapoor, उनसे मिलने घर पहुंचीं ननद Soha Ali Khan
एबीपी न्यूज़ | 17 Feb 2021 10:52 AM (IST)
1
(Photos- Manav Mangalani)
2
अब करीना की डिलीवरी डेट नजदीक है, ऐसे में सोहा उनका हाल चाल लेने कल उनके घर पहुंचीं.
3
करीना और सोहा की काफी जमती हैं. दोनों जब भी साथ नज़र आती हैं उनकी बॉन्डिंग दिख जाती है.
4
सोहा अली खान इस दौरान काफी जल्दबाजी में दिखीं.
5
सोहा अली खान यहां सैफ और करीना के नए घर में पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ बेटी इनाया नहीं दिखीं.
6
अभिनेत्री करीना कपूर खान जल्द अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. 15 फरवरी ही उनकी डिलीवरी की डेट थी, तो अब कभी भी खुशखबरी आ सकती है. कल उनकी ननद सोहा अली खान उनसे मिलने उनके घर पहुंचीं. देखें तस्वीरें