पत्नी Aishwarya Rai और बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर दिखे Abhishek Bachchan, कैमरे से बचते नजर आए
बॉलीवुड में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय सभी के फेवरेट कपल है. और हो भी क्यों ना आखिर दोनों बच्चन फैमिली का अहम हिस्सा जो है. हाल ही में ये कपल एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. इस दौरान अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी अराध्या भी नजर आई. अभिषेक और ऐश्वर्या साल 2008 में शादी के बंधन में बंधे और तब से दोनों एक-दूसरे के साथ है.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या साल 2008 में शादी की थी. उसके बाद से ऐश्वर्या ने फिल्मों में काम करना कम कर दिया था.
ऐश्वर्या की इन फोटोज को उनके फैन्स ने काफी पसंद किया था. और कमेंट में उन्हें दोबारा एक्टिंग करने के लिए भी कहा. ऐश्वर्या के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स है. जो उनकी हर पोस्ट पर खूब लाइक्स और कमेंट करते हैं.
इससे पहले ऐश्वर्या ने अपनी फिल्म गुरु के 14 साल पूरे होने की खुशी में फिल्म से जुड़ी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसमें अभिषेक बच्चन और मणि रत्नम भी नजर आ रहे थे.
वहीं ऐश्वर्या इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.हाल ही में उन्होंने वैलेनटाइन डे के दिन अराध्या के साथ एक फोटो शेयर की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि, “तुमसे मैं बहुत प्यार करती हूं, जिसकी कोई सीमा नहीं, मेरी डार्लिंग एंजल आराध्या।”
अभिषेक पर इस दौरान फंकी लुक में नजर आए. उन्होंने जम्पर और हरे रंग की पैंट पहनी हुई थी.
हाल ही में बॉलीवुड का ये लव कपल एयरपोर्ट पर दिखाई दिया. ऐश्वर्या ने अराध्या का पकड़ा हुआ था. और अभिषेक उनके पीछे से आते हैं.
बता दें कि अभिषेक बहुत जल्द फिल्म ‘दसवीं’ में नजर आएंगे. जिसमें वो एक भ्रष्ट सीएम का किरदार निभाने जा रहे हैं. ये पहली बार होगा जब अभिषेक किसी फिल्म में राजनेता का किरदार निभा रहे हैं.
ऐश्वर्या ने इस दौरान एक क्लासिक सफेद कुर्ता पहना था. जिसके साथ उन्होंने नीले रंग का श्रग और नीली जींस कैरी की थी. सिंपल लुक में भी ऐश्वर्या काफी सुंदर लग रही थी.
वहीं आराध्या ने ग्रे और गुलाबी स्वेटशर्ट और ब्लैक बॉटम्स पहनती हुई थी. मास्क में भी आराध्या काफी क्यूट लग रही थी.
दुनिया में फैली कोरोना महामारी की वजह से ऐसे बहुत कम होता है कि ऐश्वर्या घर से बाहर निकलती है. एयरपोर्ट पर भी तीनों सावधानी बरतते हुए नजर आए और तीनों ने चेहरे पर मास्क भी लगा रखा था.