शादी से पहले Kunal Khemu संग लिव इन रिलेशनशिप में रहीं थीं Soha Ali Khan, पहली बार सास शर्मिला टैगोर से कुणाल की मुलाकात का किस्सा है खास
साल 2015 में एक्टर कुणाल खेमू और पटौदी परिवार की लाडली सोहा अली खान एक दूसरे के साथ जन्मों जन्मों के बंधन में बंध गए थे. दोनों ने शादी जैसा अहम फैसला पहले खुद किया था और फिर परिवारवालों की रज़ामंदी उसमें शामिल थी.
वहीं कुणाल के कपड़ों के चलते शर्मिला और कुणाल की ये पहली मुलाकात काफी खास हो गई. और वो पटौदी परिवार के दामाद बन गए. अब दोनों की शादी के 5 साल पूरे हो चुके हैं और दोनों साथ में काफी खुश नज़र आते हैं.
आखिरकार 25 जनवरी, 2015 को दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए. लेकिन उससे पहले सोहा ने जब कुणाल को मां शर्मिला टैगोर से मिलवाया था तो वो मुलाकात काफी खास थी और किसी वजह से यादगार भी बन गई.
दोनों का नेचर, पसंद नापसंद एक दूसरे से काफी अलग है लेकिन फिर भी सोहा और कुणाल एक दूसरे के बहुत प्यार करते हैं. दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम इनाया है और अपनी क्यूटनेस के चलते वो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोहा और कुणाल शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे वो भी सात सालों तक. दोनों ने साथ में रहकर एक दूसरे को करीब से जाना और समझते बूझते हुए शादी का फैसला लिया था.
जब कुणाल पहली दफा होने वाली सासू मां और गर्लफ्रेंड सोहा की मां शर्मिला टैगोर से मिले थे तो वो शॉर्ट्स और बाथरोब पहने हुए थे. इसका कारण था कि वो उस वक्त किसी शूट में बिज़ी थे. खैर जब दोनों की मुलाकात हुई और बात हुई तो शर्मिला को कुणाल भा गए और उन्होंने इस शादी के लिए हां कह दिया.