Gurmeet Chaudhary और Debina banerjee ने अयोध्या में मनाई शादी की 10वीं सालगिरह, बताया ज़िंदगी का सबसे खास दिन
2011 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे और अब इस जोड़े को साथ में 10 साल हो चुके हैं. यही कारण था कि टीवी के राम सीता असली राम सीता का आशीर्वाद लेने के लिए अयोध्या पहुंचे. (Source- Instagram)
बाद में जब परिवारवालों को इसकी भनक हुई थी तो पहले तो वो नाराज़ हुए लेकिन फिर सभी मान गए और फिर से दोनों की शादी पूरे रीति रिवाज़ों को निभाते हुए करवाई गई. (Source- Instagram)
इस शो के दौरान ही दोनों एक दूसरे के करीब आए थे और इन्होंने शादी के बंधन में बंधने का फैसला तक ले लिया था. दोनों ने परिवार को बिना बताए शादी की थी. जिसकी जानकारी उन्होंने काफी समय बाद परिवार को दी थी. (Source- Instagram)
दरअसल, गुरमीत चौधरी और देबीना बैनर्जी दोनों ही छोटे पर्दे पर राम सीता का रोल अदा कर चुके हैं और उन्हें इस रोल में काफी पसंद किया गया था.(Source- Instagram)
जहां की तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की है. जहां वो सरयू नदीं में एक बोट में बैठे नज़र आ रहे हैं. दोनों ने मालाएं भी पहनी हुई हैं. गुरमीत के मुताबिक यहां पहुंचकर उन्हें काफी अलग फीलिंग हो रही है. (Source- Instagram)
वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गुरमीत चौधरी ने इसे अपनी ज़िंदगी का सबसे अहम और स्पेशल दिन बताया है. दोनों इस मौके पर काफी खुश भी नज़र आ रहे थे. (Source- Instagram)
गुरमीत चौधरी(Gurmeet Choudhary) और देबीना बैनर्जी(Debina Banerjee) ने आज अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मनाई और अपने जीवन के इस खास मौके पर दोनों अयोध्या पहुंचे. (Source- Instagram)