Sneha Ullal से लेकर Antara Mali तक, बॉलीवुड में सक्सेसफुल डेब्यू के बाद गायब हो गईं ये एक्ट्रेस
बात आज ऐसी एक्ट्रेस की जिनका बॉलीवुड में डेब्यू तो शानदार था लेकिन इसके बाद उनकी फ़िल्में एक-एक कर पिटना शुरू हो गईं और नतीजा ये निकला कि समय से पहले ही इन एक्ट्रेस का बॉलीवुड से पैकअप हो गया. आइए डालते हैं ऐसी ही एक्ट्रेस पर एक नज़र…
स्नेहा उल्लाल : एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल की एंट्री इंडस्ट्री में जोरशोर से हुई थी.दरअसल, स्नेहा ने सीधे ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि, स्नेहा इंडस्ट्री में खुद की पहचान कभी नहीं बना पाईं. स्नेहा को आज भी लोग एक्ट्रेस एश्वर्या राय की डुप्लीकेट के तौर पर ही याद करते हैं.
भूमिका चावला : एक्ट्रेस भूमिका चावला ने भी सलमान खान के साथ फिल्म ‘तेरे नाम’ से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. यह फिल्म अपने समय की सुपरहिट फिल्म थी. इस फिल्म के बाद भूमिका को कई और फ़िल्में भी ऑफर की गई थीं. हालांकि, जैसे जलवा भूमिका ने अपनी डेब्यू फिल्म में दिखाया था वैसा वो फिर कभी नहीं दिखा सकीं और समय के साथ इंडस्ट्री से गायब हो गईं.
अंतरा माली: फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा की खोज अंतरा माली भी बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘कंपनी’ में नज़र आई थीं. हालांकि, इसके बाद अंतरा का करियर हिचकोले खाने के बाद लगभग ख़त्म ही हो गया था. कहते हैं कि इसके बाद एक्ट्रेस ने शादी कर ली और अब फिल्मों को छोड़ पूरा समय अपने परिवार को ही देती हैं.
तनिषा मुखर्जी: एक्ट्रेस तनिषा मुखर्जी के घर में उन्हें छोड़ सभी लोग सुपर स्टार हैं. जी हां, तनिषा की मां तनूजा गुजरे ज़माने की सुपरस्टार थीं, वहीं तनिषा की बहन काजोल का नाम बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेस में शुमार है. तनिषा मुखर्जी के जीजा अजय देवगन भी इंडस्ट्री के टॉप मोस्ट स्टार हैं. आपको बता दें कि तनिषा मुखर्जी ने नील और निक्की, सरकार, टैंगो चार्ली जैसी फिल्मों में काम किया था लेकिन सभी फ़िल्में फ्लॉप साबित हुईं.