टीवी डेब्यू के समय ऐसी दिखती थीं Smriti Irani, बाकी टीवी एक्ट्रेसेस के भी इतने बदल गए लुक्स
टेलीविजन पर कई अभिनेत्रियां सालों से काम करती आ रही हैं. उन्होंने सालों पहले अपने डेब्यू सीरियल में काम किया था और फिर लंबी पारी खेलने में कामयाब रहीं हालांकि इस दौरान उनका लुक काफी बदल गया. नजर डालते हैं स्मृति ईरानी, मंदिरा बेदी, अंकिता लोखंडे समेत कई टीवी एक्ट्रेसेस के पहले और अब के लुक्स पर...
स्मृति ईरानी: स्मृति ईरानी ने 21 साल पहले आए टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी से डेब्यू किया था. इस शो तुलसी वीरानी के किरदार में उन्हें काफी पसंद किया गया था. पहले स्मृति काफी दुबली-पतली हुआ करती थीं. अब स्मृति टीवी की दुनिया छोड़ केंद्रीय मंत्री बन चुकी हैं लेकिन पहले से उनका लुक काफी बदल गया है.
मंदिरा बेदी: मंदिरा ने 1994 में सीरियल शांति में काम करके पहचान बनाई थी. उस समय वह सिंपल लुक में नजर आई थीं लेकिन इतने सालों बाद मंदिरा अब इतनी ट्रांसफॉर्म हो चुकी हैं कि आपको उनका पहले का लुक याद भी नहीं होगा. मंदिरा ने अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है और वह पहले से काफी स्लिम ट्रिम हो गई हैं.
अंकिता लोखंडे: अंकिता ने पवित्र रिश्ता से टीवी की दुनिया में कदम रखा था .इसमें उन्होंने सीधी-साधी अर्चना का किरदार निभाया था. अब अंकिता के लुक्स भी काफी बदल गए हैं और वह काफी ग्लैमरस लगने लगी हैं.
जेनिफर विंगेट : जेनिफ़र ने सीरियल शाका लाका बूम बूम से डेब्यू किया था. इसके बाद वह कसौटी ज़िंदगी के और सरस्वतीचंद्र जैसे सीरियलों में दिखीं. डेब्यू से लेकर अब तक जेनिफ़र के लुक्स में बदलाव आप खुद ही देख सकते हैं.
निया शर्मा: नागिन एक्ट्रेस निया शर्मा पहली बार टीवी शो काली-एक अग्निपरीक्षा में दिखी थीं. उनके लुक्स भी काफी बदल गए हैं. कुछ साल पहले उन्हें एशिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया गया था.