UP Election 2022: यूपी में मथुरा पर महाभारत, जानिए Keshav Prasad Maurya के बयान पर मायावती सहित बाकी नताओं ने क्या कहा
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मथुरा पर दिए बयान को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. इसपर तमाम राजनीति दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. यह इसलिए और भी क्योंकि उत्तर प्रदेश में कुछ महीनों के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. इसपर बसपा अध्यक्ष मायावती, बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्र और आप नेता संजय सिंह ने पलटवार किया है.
मौर्य ने बुधवार को कहा था कि अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है और मथुरा में मंदिर निर्माण की तैयारी की जा रही है. मौर्य ने एक ट्वीट में कहा, अयोध्या, काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है. जय श्रीराम, जय शिवशम्भू, जय श्री राधेकृष्ण.
आज यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये चुनाव नहीं आस्था का विषय है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना पर काम चल रहा है और अब हम मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर एक मंदिर के निर्माण की प्रतीक्षा कर रहे हैं. बीजेपी के लिए ये चुनावी मुद्दे नहीं हैं. केशव प्रसाद मौर्य अपने ट्वीट पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि मथुरा की तैयारी राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि आस्था का विषय है. मंदिर निर्माण की तैयारी है ही. काशी विश्वनाथ के भव्य कॉरिडोर को सभी देखेंगे. ध्रुवीकरण के आरोप गलत हैं.
बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा विधानसभा आमचुनाव के नजदीक दिया गया बयान कि अयोध्या व काशी में मन्दिर निर्माण जारी है अब मथुरा की तैयारी है, यह भाजपा के हार की आम धारणा को पुख्ता करता है. इनके इस आखिरी हथकण्डे से अर्थात् हिन्दू-मुस्लिम राजनीति से भी जनता सावधान रहे.
मौर्य के इस बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा है कि, साढ़े 4 साल तक इन्हें मथुरा, काशी की याद नहीं आई. क्या आप (भाजपा) भगवान को भी चुनाव की दृष्टि से देखते हैं. लोगों ने अपना पेट काटकर राम मंदिर के लिए चंदा दिया है और आप उस चंदे की चोरी कर रहे हैं. इन्हें ना अयोध्या, ना काशी और ना ही मथुरा पर बोलने का हक है.
मौर्या के बयान पर बीएसपी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने विपक्षियों पर तीखा हमला बोला है. सतीश चंद्र मिश्रा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा दिये गए बयान- काशी और अयोध्या में मंदिर बनाने का काम जारी है, अब मथुरा की बारी है, पर पलटवार करते हुए कहा कि केशव प्रसाद मौर्य अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर चुके हैं. इसलिए इस तरह के बयान दे रहे हैं, जबकि बसपा अपनी सरकार बना रही है.