Bigg Boss Winners List: श्वेता तिवारी से शिल्पा शिंदे तक, जब बिग बॉस में दिखा लड़कियों का दम
श्वेता तिवारी ने बिग बॉस 4 जीता था. इस सीजन में श्वेता के साथ फिनाले में पहुंचे थे मशहूर रेसलर द ग्रेट खली. रिंग में विरोधियों के छक्के छुड़ाने वाले खली श्वेता तिवारी से ट्रॉफी हार गए थे.
उर्वशी ढोलकिया ने बिग बॉस का सीजन 6 अपने नाम किया था. उर्वशी ने इमाम सिद्दिकी को फाइनल में हराकर ट्रॉफी जीती थी. इमाम चर्चित फैशन डिजाइनर हैं.
बिग बॉस के सीजन 7 की विनर थीं गौहर खान. गौहर खान ने फिनाले में तनीषा मुखर्जी को पछाड़ यह ट्रॉफी अपने नाम की थी. बता दें कि तनीषा एक्ट्रेस काजोल की बहन हैं जो खुद भी अभिनेत्री रही हैं.
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जूही परमार बिग बॉस सीजन 5 की विनर थीं. फिनाले में उनके साथ पहुंची थीं एक्ट्रेस महक चहल. जूही ने महक को हरा ट्रॉफी अपने नाम की थी.
बिग बॉस 11 की विनर थीं शिल्पा शिंदे. शिल्पा ने शो में अपनी व्यवहार से लाखों लोगों के दिल जीते थे. इस शो के फिनाले में उनके साथ थीं हिना खान जिन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.