भाई के रिसेप्शन में खूबसूरत साड़ी में स्टनिंग नजर आ रही हैं श्वेता तिवारी
यहां दुल्हन के साथ श्वेता की तस्वीर है, जो दुल्हन के लिबास में तैयार की गई थी. (तस्वीर क्रेडिट- मानव मंगलानी)
'बेगूसराय' की अभिनेत्री ने भी अपनी बेटी पलक तिवारी के साथ शादी की तस्वीरें साझा कीं.
शादी श्वेता के परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई.
श्वेता को वर्तमान में सोनी टीवी के 'मेरे पिता की दुल्हन' में गुनीत के रूप में देखा सकता है.
मां-बेटी की जोड़ी शादी के लिए अपने आउटफिट में बहुत खूबसूरत लग रही थी.
कैमरे के लिए पोज़ देते हुए अभिनेत्री ने अपनी मिलियन डॉलर की मुस्कान बिखेरी.
श्वेता ने अपने लुक को सिंपल रखा और अपनी साड़ी को कम से कम एक्सेसरीज के साथ पहना था, उनकी इस लुक में अभिनेत्री की सिंप्लिसिटी को कायम रखा है.
श्वेता तिवारी हमेशा की तरह साड़ी में स्टनिंग लग रही थीं.
'कसौटी ज़िन्दगी की' फेम अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने भाई की शादी के रिसेप्शन से कई तस्वीरें साझा कीं.
लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी इन दिनों सातवें आसमान पर हैं, और हों भी क्यों न क्योंकि हाल ही उनके भाई निधान तिवारी ने यास्मीन शेख से गोवा में शादी रचाई.