बेनफशा सूनावाला ने अपनी हालिया तस्वीरों से किया इंटरनेट को गुलजार, यहां देखें
बिग बॉस-11 की कंटेस्टेंट और एमटीवी रोडीज 13 की कंटेस्टेंट बेनफशा की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
रिएलिटी शो की एक्स कंटेस्टेंट अक्सर अपने वेकेशन्स की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. घूमने फिरने की शौकीन बेनफशा लगातार अपने फैंस के बीच वेकेशन की तस्वीरें शेयर करती रही हैं
हाल में बैंकॉक से छुट्टी मना कर लौंटी बेनफशा ने अपनी खास तस्वीरों अपने चाहने वालों के बीच शेयर की है.
उनके इसी शानदार हॉलिडे की ये तस्वीरें आईं हैं जिनमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.
तस्वीरों में आप बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट बेनफशा सोनावाला को देख सकते हैं. बेनफशा अपने किसी प्रोजेक्ट की वजह से नहीं बल्कि हालिया तस्वीरों की वजह से खबरों में हैं.
आपको बता दें बेनफशा एमटीवी चैनल पर वीडियो जॉकी हैं. उनके इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स को देखने से ये कहा जा सकता है कि अब उनका फेम किसी का मोहताज नहीं है.
बिग बॉस के घर में रहने के दौरान उनके ऊपर आरोप लगे कि उन्होंने चर्चा में आने और लाइम लाइट में रहने के लिए प्रियांक से अफेयर का खूब नाटक किया.