Shweta Tiwari Inside House Photos: श्वेता को उनका घर है बेहद पसंद, लेविश अपार्टमेंट में रहती हैं ये टीवी एक्ट्रेस
श्वेता तिवारी टीवी जगत के सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं. श्वेता कसौटी जिंदगी की, जाने क्या बात हुई, बेगूसराय जैसे कई हिट शो का हिस्सा रही हैं. उन्होंने बिग बॉस शो में भी हिस्सा लिया था. साल 2011 में शो की ट्रॉफी अपने नाम की थी.
श्वेता की एक बेटी और एक बेटा है. उनका एक आदर्श परिवार है और हमें इसकी झलक मिलती रहती है क्योंकि श्वेता उनके साथ मनमोहक तस्वीरें साझा करती रहती हैं. आज हमने अपनी इस स्टोरी में आपको श्वेता तिवारी के खूबसूरत घर में ले जाने के बारे में सोचा है.
श्वेता मुंबई के कांदिवली में रहती हैं और उनका एक सुंदर सा घर है. हम अक्सर उनके घर की एक झलक उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर देखते हैं. श्वेता मुंबई के एक शानदार लेविश अपार्टमेंट में रहती हैं.
उन्होंने अपने घर को बिल्कुल अपनी पर्सनेलिटी की तरह सुंदर और क्लासी अंदाज में सजाया है. जब भी वो काम से थककर घर वापस लौटती हैं तो उनका आरामदायक लग्जरी घर उनकी थकावट को दूर कर देता है.
श्वेता तिवारी ने अपने लिविंग रूम को न्यूट्रल टोन में सजाया है. घर में आराम के लिए उन्होंने लकड़ी के फर्नीचर को प्रेफरेंस दी है. सजावट में शानदार लैंप और इनडोर पौधे लगाए हैं.
कमरे में बड़ी-बड़ी खिड़कियां हैं जो घर को पर्याप्त हवादार बनाती हैं. श्वेता तिवारी ने अपनी अनगिनत ट्राफियों को अपने लिविंग रूम में रखा है.
ये तस्वीर उनके लिविंग रूम को और करीब से डिफाइन करती हैं. घर में बड़ी-बड़ी पेंटिंग साफ देखी जा सकती हैं.
श्वेता तिवारी ने अपने बेडरूम को भी काफी क्लासी अंदाज में सजाया है. दीवारों को हल्के रंग में ही रखा है.
घर का हर एक कोना देखने लायक है. उन्होंने अपने घर की हर दीवार के रंग का खास ख्याल रखा हैं.