इस एक्टर से घर पर मिलने गई थीं Shraddha तो पीछे-पीछे पहुंच गए थे पिता Shakti Kapoor, पढ़िए आगे क्या हुआ था?
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर(Shraddha Kapoor) आज बॉलीवुड में जाना पहचाना नाम हैं. श्रद्धा को अपनी एक्टिंग के लिए तो जाना ही जाता है साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ भी अक्सर सुर्ख़ियों में रहती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा का अफेयर जहां फिल्म 'आशिकी' के समय आदित्य रॉय कपूर के साथ रह चुका है वहीं, एक्टर फरहान अख्तर के साथ भी उनकी आशिकी के खूब चर्चे हुए थे.
मौजूदा समय में श्रद्धा का नाम बॉलीवुड फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा के साथ जुड़ रहा है जिनके साथ श्रद्धा हाल ही में वेकेशन मनाने मालदीव भी गई हुई थीं.
बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो फरहान अख्तर फिल्म ‘तूफ़ान’ में नज़र आएंगे. वहीं,श्रद्धा की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट पर नज़र दौडाएं तो वह श्रीदेवी की ‘चालबाज’ और ‘नागिन’ की रीमेक में नज़र आएंगी.
कहते हैं शक्ति कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरी सीधे फरहान अख्तर के घर जा पहुंचे और वहां से श्रद्धा को खींच कर बाहर निकाला गया. इस बात की जानकारी फरहान के पड़ोसियों से मीडिया को लगी और इस घटना ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं. बहरहाल, मीडिया ने जब शक्ति कपूर से इस बारे में सवाल किए तो उन्होंने इसे सिर्फ एक अफवाह बता कर टाल दिया था.
ख़बरों की मानें तो एक समय श्रद्धा और फरहान अख्तर काफी सीरियस रिलेशन में थे और अक्सर मिलते-जुलते रहते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा के पिता शक्ति कपूर और मौसी पद्मिनी कोल्हापुरी इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे. एक दिन श्रद्धा के फरहान के घर जाने की बात शक्ति कपूर को पता चली थी जिस पर वह काफी नाराज़ हुए थे.