डान्सिंग नहीं बल्कि इस चीज़ के लिए Nora Fatehi आई हैं भारत, जल्द सपना पूरा होने की है पूरी उम्मीद
कहते हैं बॉलीवुड सपनों की नगरी है जहां हर साल सैंकड़ों युवा आंखों में कुछ बनने और नाम कमाने का सपना लेकर आते हैं. ऐसा ही एक सपना नोरा फतेही की आंखों में भी पला और उन्होंने भी इसे साकार करने के लिए भारत की सिनेमा इंडस्ट्री को चुना. (Source - Instagram)
कई सालों पहले भारत आई नोरा फतेही ने कई सालों तक मेहनत, बीच में वो अटकी, टूटीं लेकिन हार नहीं मानी और आज देखिए वो किसी मुकाम पर हैं. आज उन्हें इंडस्ट्री की टॉप डांसर्स में शामिल किया जाता है. और इस मुकाम को पाकर नोरा काफी खुश हैं.(Source - Instagram)
लेकिन क्या आप जानते हैं कि नोरा का सपना अभी भी पूरा नहीं हुआ है. अक्सर लोग समझते हैं कि नोरा का सपना डांसर बनने का था और आज वो इंडस्ट्री की बेहतरीन डांसर बन चुकी हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि नोरा का पैशन डान्सिंग नहीं बल्कि कुछ और है. (Source - Instagram)
दरअसल, नोरा का सपना है कि वो एक एक्ट्रेस बने क्योंकि एक्टिंग करना उन्हें बचपन से ही काफी पसद है. और उनकी जिंदगी में ऐसे कई मौके भी आए जब उन्होंने एक्टिंग की है. चाहे वो सलमान खान की भारत हो या फिर जॉन अब्राहम की बाटला हाउस. (Source - Instagram)
लेकिन एक बड़े मौके की तलाश उन्हें अभी भी है. वो पूरी जी जान से जुटी हैं कि उन्हें वो एक मौका मिले जो उनकी जिंदगी बदल दे. जिस तरह दिलबर सॉन्ग ने उनके करियर को आगे ले जाने में किया. वहीं ख़बर है कि उनका सपना अजय देवगन की भुज से पूरा हो सकता है. (Source - Instagram)
इस फिल्म में नोरा फतेही एक इंडियन स्पाई एजेंट के तौर पर नज़र आएंगी. नोरा खुद अपने इस रोल को लेकर काफी खुश हैं. इसमें वो एक्टिंग के साथ साथ जमकर एक्शन भी करती दिखेंगी. और ये पहला मौका होगा जब फैंस नोरा को काफी कुछ अलग करते हुए देखेंगे. (Source - Instagram)