स्टाइलिश अवतार में दिखीं Shilpa Shetty-Shamita Shetty, जिम के बाहर दिखे Varun Dhawan
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले कम होने के साथ ही लॉक डाउन हट गया है और सेलेब्स के घर से बाहर निकलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. सोमवार को मुंबई में शिल्पा शेट्टी को अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ स्पॉट किया. वहीं वरुण धवन भी दिखाई दिए.
शिल्पा और शमिता देंग स्टूडियो सनी सुपर साउंड के बाहर स्पॉट हुईं. दोनों का कैजुअल लुक काफी कूल था. शिल्पा जहां स्ट्राइप वाले ब्लैक ओ वाइट आउटफिट में दिखीं. वहीं शमिता रेड वाइट स्ट्राइप वाले आउटफिट में दिखीं. दोनों का सिंपल लेकिन स्टाइलिश अवतार देखने लायक था.
आपको बता दें कि शिल्पा इन दिनों पति राज कुंद्रा से अपसेट बताई जा रही हैं. दरअसल, राज ने पूर्व पत्नी कविता को लेकर कुछ खुलासे किए हैं जिसकी चर्चा इन दिनों हर तरफ हो रही है.
शिल्पा की बहन शमिता की बात करें तो उनका फ़िल्मी करियर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया. शमिता ने फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड डेब्यू किया था लेकिन सफल डेब्यू के बावजूद वो इंडस्ट्री में मुकाम हासिल नहीं कर पाईं.
शिल्पा-शमिता के अलावा वरुण धवन भी मुंबई में स्पॉट किए गए. वह एक जिम के आहार दिखाई दिए . इस दौरान वह मास्क लगाए हुए थे और जैकेट और लोअर पहने हुए थे.
लॉकडाउन खुलने के बाद वरुण जल्द ही शूटिंग पर वापस लौटने वाले हैं. उनकी फिल्म भेड़िया का अंतिम शेड्यूल मुंबई में शूट किया जाना बाकी रह गया था जो कि अब जल्द शुरू होगा.