Nushrratt Bharuccha के 5 देसी लुक्स पर फिदा हो जाएंगे आप भी, देखें Photo
नुसरत ने एक स्टाइलिश ट्रिपल टोन साड़ी को चुना जिसमें मोनोक्रोम ब्लैक एंड व्हाइट के अलावा ब्राइट पिंक कलर था. एक स्टेटमेंट ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस और पोकर-स्ट्रेट बालों ने एक्ट्रेस के लुक को पूरा किया.
सोनू की टीटू की स्वीटी फिल्म की एक्ट्रेस ने एक सिंपल व्हाइट अनारकली सूट पहना था, जिसमें एक बड़ा फ्लेयर था. मैचिंग दुपट्टा, स्टेटमेंट ऑक्सीडाइज़्ड चूड़ियां और झुमके ने उनके एलिगेंट लुक को पूरा किया.
गहरे बैंगनी रंग के साथ नुसरत ने एक शॉर्ट अनारकली कुर्ता पहना था जिसे उन्होंने लूज़ धोती पैंट के साथ स्टाइल किया. इस सिंपल आउटफिट में भी नुसरत हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहीं. उनके दुपट्टे पर गोल्डन हेम था जो उनके लुक को और क्लासी बना रहा था.
नुसरत ने शरारा पैंट के ऊपर क्रॉप्ड फिट-एंड-फ्लेयर स्टाइल कुर्ता पहना था जिस पर काले रंग की कढ़ाई थी. स्ट्रेट बाल, स्मोकी आंखें और न्यूट्रल लिप्स ने नुसरत के लुक में चार चांद लगा दिए.
मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की लैवेंडर सीक्विन साड़ी में नुसरत बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एक मखमली ब्लाउज के साथ उन्होंने अपनी साड़ी को स्टाइल किया था. मिनिमल मेकअप और ब्लो-ड्राई हेयर ने उनके लुक को कंप्लीट किया.