Shilpa Shetty On Ramp: शिल्पा शेट्टी ने बॉम्बे फैशन वीक में बिखेरा जलवा, स्टनिंग और गॉर्जियस अंदाज से लूट ली महफिल
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने बॉम्बे फैशन वीक 2022 फाइनल डे पर अपनी अदाओं से रैंप पर आग लगा दी. 46 साल की उम्र में भी शिल्पा शेट्टी की खूबसूरती देखते ही बन रही थी. जिस कॉन्फिडेंस के संग उन्होंने रैंप पर एंट्री ली सबकी निगाहें उन्हीं पर थम गईं.
शिल्पा शेट्टी ने डिजाइनर गोपी वैद्य के लिए रैंप वॉक किया. इस दौरान शिल्पा ने आइवरी बेस का लहंगा पहना था, जिस पर ब्लू और रेड का वर्क हो रखा था. इस लहंगे के संग शिल्पा ने शॉर्ट मैचिंग चोली भी पहन रखी थी.
शिल्पा शेट्टी ने इस लहंगे के संग दुपट्टा कैरी नहीं किया था. लेकिन वो इस लहंगे में इतनी स्टनिंग लग रही थीं कि दुपट्टे को किसी ने मिस तक नहीं किया.गोपी वैद्य ने 2022 समर कलेक्शन मारकेश के नाम से लॉन्च किया.
शिल्पा शेट्टी इस आउटफिट में काफी स्टनिंग लग रही थीं. इस आउटफिट के संग एक्ट्रेस ने स्मोकी आईज और कर्ली वेवी हेयर लुक अपनाया था.
शिल्पा शेट्टी को ग्लैमरस अंदाज में रैंप पर देख हर किसी की निगाहें उन्हीं पर थमी रह गईं. इस दौरान एक्ट्रेस डिजाइनर के संग भी लोगों से रूबरू हुईं.
फैशन शो के दौरान शिल्पा शेट्टी ने एक से बढ़कर एक पोज दिए. एक्ट्रेस ने अपनी कातिलाना अदाओं से लाइम लाइट लूट ली.
मालूम हो शिल्पा शेट्टी ने हंगामा 2 से बॉलीवुड में कमबैक किया है. जल्द ही वो फिल्म निकम्मा में नजर आने वाली हैं.