In Pics: सालों से बॉलीवुड फिल्मों में नहीं दिखे फवाद खान, आज भी अपने लुक से फीमेल फैंस को करते हैं क्रेजी, देखिए तस्वीरें
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को बॉलीवुड में काफी पसंद किया जाता है. उन्होंने खूबसूरत, कपूर एंड सन्स जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. उन्होंने न सिर्फ अपने अभिनय से बल्कि अपने लुक्स से भी फैंस का दिल जीता है. फवाद को लेकर लड़कियों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है.
साल 2014 में आई फिल्म 'खूबसूरत' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म मे वह सोनम कपूर के अपोजिट नजर आए थे, उनका हैंडसम लुक फैंस के बीच काफी पसंद किया गया था. कपूर एंड संस में भी उन्हें खूब तारीफें मिली थीं.
हालांकि, काफी समय से वह बॉलीवुड फिल्मों में नहीं देखे गए हैं. उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें हैं, जिनमें फवाद खान एथनिक अटायर में पहले से कहीं ज्यादा हैंडसम दिखाई पड़ रहे हैं.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं, एम्ब्रॉयडर्ड शॉर्ट जैकेट, मैचिंग कुर्ता, स्ट्रेट फिटिंग ट्राउजर में फवाद का लुक ऐसा है कि फीमेल फैंस दिखे ही इनकी दीवानी हो जाएंगी.
साल 2019 में पुलवामा हमले के बाद ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्ट को बैन कर दिया था.
बताते चलें कि आखिरी बार फवाद खान बॉलीवुड फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय लीड में नजर आए थे.