Shanvi Srivastava Photos: गोरी मैम की बहन से मिले क्या, खूबसूरती में विदिशा को टक्कर देती दिखती हैं शानवी
अपनी अदाकारी से सब को दीवाना बनाने वाली शानवी श्रीवास्तव यूं तो किसी परिचय के मोहताज नहीं. शानवी तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों का काफी बड़ा नाम बन चुकी हैं.
शानवी श्रीवास्तव की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर हर दूसरे दिन वायरल होती नजर आती हैं.
सोशल मीडिया पर हर तरफ सिर्फ और सिर्फ शानवी श्रीवास्तव की तस्वीरें देखने को मिल रही थी, तो हमने सोचा क्यों ना एक दफा आपको भी शानवी श्रीवास्तव की जिंदगी से रू-ब-रू करवा दिया जाए.
शानवी श्रीवास्तव आजमगढ़ के चिल्ड्रन कॉलेज से पढ़ाई कर फिल्मी दुनिया में धमाल मचाती दिख रही हैं.
सोशल मीडिया पर शानवी श्रीवास्तव के करीबन डेढ़ मिलीयन फॉलोअर्स होने जा रहे हैं. वह अपने फैंस के साथ लगातार जुड़ी रहती है और अपनी दमदार तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
शानवी श्रीवास्तव को फैशन डीवा भी कहा जाता है, और वह अपने फैशन सेंस को दर्शकों को खूब इंस्पायर्ड भी करती नजर आती हैं.
बेहद कम ही लोग जानते हैं कि शानवी श्रीवास्तव की बड़ी बहन आपकी गोरी मैम हैं. जी हां शानवी श्रीवास्तव विदिशा श्रीवास्तव की छोटी बहन हैं.