PHOTOS: पिंक साड़ी में इठलाती-बलखाती Shama Sikander को देख याद आ जाएंगी सुष्मिता सेन
शमा सिकंदर (Shama Sikander) इंटरनेट पर एक बार फिर छा गई हैं. इस बार लेटेस्ट फोटोज में वह पिंक कलर की साड़ी में इठलाती-बलखाती ऐसी अदाएं दिखा रही हैं कि फैंस पूरी तरह फिदा हो गए हैं.
पिंक कलर की साड़ी के साथ ब्लैक कलर के स्लीवलेस ब्लॉउज में शमा बिल्कुल कहर ही ढा रही हैं. उस पर से उनकी खुली-लहराती जुल्फें फैंस को दीवाना बना रही हैं.
शर्मा ने पिंक साड़ी में फोटोज शेयर करते हुए फैंस से पूछा है कि इनको देखकर आपको कौन सा मूवी कैरेक्टर याद आ रहा है.
साड़ी फोटोज में शमा की खूबसूरती के साथ उनका मदहोश करने वाला अंदाज देखकर फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं.
शमा के सवाल के जवाब में फैंस ने कहा कि वह बिल्कुल ‘मैं हूं ना’ की सुष्मिता सेन लग रही हैं, जिन्होंने एक टीचर का रोल निभाया था.
शमा टीवी और फिल्म इंडस्ट्री दोनों जगहों पर काम कर चुकी हैं. मगर एक्टिंग से ज्यादा वह अपने ग्लैमरस लुक व बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं.
40 पार होने के बावजूद शमा ने खुद को बेहद मेंटेन कर रखा है. दूसरे सेलेब्स की तरह उनमें भी फिटनेस फ्रिकनेस है.
शमा के फोटोज इंटरनेट पर पोस्ट होते ही वायरल हो जाते हैं. वह सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं.