क्या प्यार में Shahid Kapoor को मिला था धोखा? पत्नी Mira Rajput के सामने एक्टर ने दिया था ये जवाब
शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल्स में से एक हैं. दोनों की शादी 2015 में हुई थी और अब ये दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं. शाहिद और मीरा ने अरेंज मैरिज की थी और ये रिश्ता उनके घरवालों ने चुना था. इंडस्ट्री के लोगों और फैंस के लिए शाहिद की अरेंज मैरिज एक सरप्राइज की तरह थी क्योंकि किसी को नहीं लगा था कि ऐसा कुछ होने वाला है.
एक इंटरव्यू में शाहिद और मीरा दोनों पहुंचे थे. इस इंटरव्यू में शाहिद से एक सवाल किया गया और पूछा गया कि क्या किसी ने आपको चीट किया है और कौन है वो? इस सवाल को सुनकर मीरा ने शाहिद के जवाब देने से पहले तपाक से कहा, 'इस सवाल को ठीक करिए और पूछिए कितने लोगों ने आपको चीट किया है?'
इसके बाद शाहिद ने कहा, 'मैं एक व्यक्ति के बारे में श्योर हूं लेकिन दूसरे व्यक्ति के बारे में मुझे डाउट है कि उसने मुझे चीट किया था या नहीं.' इसके बाद शाहिद से अगला सवाल पूछा गया कि दो लोगों के नाम बताइए जिन्हें आपने डेट किया हो? इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'मैं इन दोनों के ही नाम नहीं बता सकता.' इंटरव्यू में मीरा से पूछा गया कि किसी ऐसे सेलिब्रिटी का नाम बताएं जो पार्टी में सबसे बोरिंग होता है. मीरा ने जवाब दिया- शाहिद.
आपको बता दें कि मीरा से शादी से पहले शाहिद बॉलीवुड की दो पॉपुलर एक्ट्रेसेस के साथ रिलेशनशिप में भी रहे थे लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया. इनमें पहली एक्ट्रेस थीं करीना कपूर जिनके साथ शाहिद कई सालों तक रिलेशन में रहे थे. इसके बाद उनका नाम प्रियंका चोपड़ा के साथ भी जुड़ा था. जिनसे उनका ब्रेकअप हो गया था.
शाहिद से ब्रेकअप के बाद करीना ने सैफ अली खान से शादी कर ली और अब वह दो बच्चों की मां बन चुकी हैं. वहीं प्रियंका ने अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ 2018 में अपना घर बसा लिया था.