कुछ ऐसी थी Shahid Kapoor और Mira Rajput की पहली मुलाकात, इस एक खास बात पर दिल दे बैठे थे शाहिद
जुलाई, 2015 में शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से शादी की थी. ये शादी काफी चर्चाओं में रही. वो इसलिए भी क्योंकि एक सुपरस्टार ने आम लड़की से शादी की थी जो काफी हैरानी वाली बात थी.
ये एक अरेंज मैरिज थी इसलिए भी लोग इस कपल से जुड़े किस्से ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. वहीं एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से अपनी पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया था.
इस इंटरव्यू में शाहिद ने बताया था कि मीरा राजपूत से जब उनकी पहली मुलाकात हुई तो उन दोनों ने करीब 7 घंटे तक एक दूसरे से बात की थी. इस मुलाकात की खास बात ये थी कि मीरा को इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं थी कि एक बॉलीवुड स्टार की लाइफ कैसी होती है.
जी हां... मीरा ने केवल शाहिद से जुड़ी बात की और अपनी जिंदगी के बारे में बताया लेकिन फिल्मों, स्टारडम, फिल्म पार्टिज, सेलेब्स से जुड़ी कोई बात इस दौरान नहीं हुई. यही बात मीरा की शाहिद को भा गई थी.
शाहिद को इस पहली मुलाकात में ही ये पता चल गया था कि मारी उनके लिए परफेक्ट लड़की है जो उनकी जिंदगी को और भी खास बना देंगीं. इसलिए उन्होने तुरंत ही मीरा को पसंद कर लिया था.
आज दोनों की शादी को 5 साल हो चुके हैं और दोनों दो बच्चों के माता पिता भी बन चुके हैं. शाहिद और मीरा एक बेटी और एक बेटे के पैरेट्स बन चुके हैं.