मुंबई के पाली हिल में रहते हैं Sanjay Dutt, घर में जिम से लेकर गेमिंग तक, सभी सुविधाएं है मौजूद, देखें INSIDE तस्वीरें
संजय के पूरे घर में मार्बल फ्लोरिंग की गई है.
बता दें कि संजय के लिविंग रूम में एक वक्त पर 50 लोग जमा हो सकते हैं, क्योंकि संजय को पार्टी करने का बहुत शौक है.
घर में डायनिंग एरिया भी बहुत बड़ा बनाया गया है.इसे सफेद पत्थर की बुद्ध की मूर्ति और लाल रंग शेड्लियर्स से सजाया गया है.
बता दें कि संजय और मान्यता दोनों ही भगवान में आस्था रखते हैं. इसलिए गणपति पूजा हो या फिर नवरात्र इनके घर में खूब धूमधाम से मनाई जाती है.
घर की पहली मंजिल पर लिविंग एरिया और डायनिंग बनाया गया है. और ऊपर की मंजिल पर बेडरूम बना है.इस घर में सीढ़ियों बहुत ही अलग ढंग से बनाया गया है. जो देखने में काफी खूबसूरत लगती है.
बाद में सुनील दत्त के बंगले को तोड़कर बिल्डिंग बना दी गई. संजय इसमें ग्राउंड और फ्रर्स्ट फ्लोर पर रहते हैं.ये घर एक ड्यूप्लेक्स घर है
घर में लिविंग एरिया को भी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है.और उसे रोयल लुक दिया गया है. लिविंग में काले रंग के शानदार सोफे लगे हैं. और दीवार पर संजय की पेंटिंग भी लगी है
संजय के बेडरूम में भी सुनील दत्त और नर्गिस की पेंटिंग लगी हुई है,
इस घर को संजय पत्नी मान्यता ने ही सजाया है. और वो कई बार सोशल मीडिया पर फैन्स को अपने घर की झलक भी दिखा चुकी है.
संजय का घर बंगला अंदर से बेहद ही खूबसूरत और शानदार है. इससे पहले यहां सुनील दत्त का बंगला होता था.
संजय का घर मुंबई के पाली हिल इलाके में हैं. जहां वो अपनी पत्नी मान्यता और दोनों बच्चों के साथ रहते हैं.