Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बावरी की ये तस्वीरें देख चकरा जाएगा बाघा का भी सिर, शो में नहीं देखा होगा ऐसा अंदाज
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बावरी बाघा को ही नहीं बल्कि इस शो के दर्शकों को भी खूब पसंद आती है. हालांकि पिछले काफी समय से बावरी शो में नजर नहीं आ रही हैं. लेकिन आज हम आपको रील नहीं रीयल लाइफ बावरी यानि मोनिका सुषमा भदौरिया से मिलवाते हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
बावरी का असली नाम है मोनिका सुषमा भदौरिया. यूं तो बावरी शो में काफी अटपटी हरकतें करती नजर आती हैं और काफी सीधी सादी बनकर रहती हैं वहीं उनकी रीयल लाइफ की बात करें तो मोनिका काफी स्टाइलिश हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
मोनिका यानि बावरी को वेस्टर्न कपड़ों का काफी शौक है और अक्सर वो इस तरह के लिबास को बड़े ही स्टाइल से कैरी करती हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
मोनिका पिछले साल से ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर नहीं आ रही हैं. खबरें हैं कि वो शो को अलविदा कह चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में अब केवल दयाबेन की ही नहीं बल्कि नई बावरी की तलाश भी चल रही है. (फोटो - सोशल मीडिया)
दयाबेन की तरह ही बावरी का किरदार भी काफी अलग है. बोलने से लेकर चलने तक का स्टाइल काफी जुदा है ऐसे में उस कलाकार की तलाश हो रही है जो इस रोल में परफेक्ट हो. (फोटो - सोशल मीडिया)
वैसे शो मे कौन बावरी के किरदार में दिखेगा ये तो वक्त आने पर पता चल ही जाएगा लेकिन फिलहाल हमने पुरानी बावरी से मिलवा दिया है. और इन तस्वीरों को देखकर तो आपका ही नहीं बाघा का भी सिर घूम जाएगा. (फोटो - सोशल मीडिया)