सूट सलवार छोड़ डेनिम शॉर्ट्स और हाफ शर्ट में दिखीं Sara Ali khan तो बनियान में नजर आए भाई Ibrahim, मां Amrita Singh के साथ यहां हुए स्पॉट
सारा अली खान के अंदाज अक्सर निराले ही होते हैं. बेहद चुलबुली ये एक्ट्रेस जब भी कहीं स्पॉट होती है तो इनकी स्माइल और स्टाइल दोनों ही सुर्खिया बटोरती है.
शनिवार को सारा अली खान ने वीकेंड मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ ही स्पेंड किया. तीनों मुंबई के एक कैफे में स्पॉट किए गए.
इस दौरान सारा का स्टाइल फिर से चर्चा में आ गया. काफी समय से हर जगह सूट सलवार में छाई रहने वाली सारा आज डेनिम शॉर्ट्स और हाफ शर्ट में दिखीं तो कमाल लगीं.
वहीं सारा के साथ नजर आए इब्राहिम इस दौरान सैंडों और ट्रैक पैंट में काफी हैंडसम लग रहे थे. दोनों भाई बहन अक्सर साथ में काफी समय बिताते हैं.
वहीं दोनों मां अमृता सिंह के साथ कुछ सामान लाने इस कैफे में पहुंचे थे. और जब कैफे से निकले तो भीड़ ने उन्हें घेर लिया.
वहीं इब्राहिम और सारा ने दरियादिली दिखाते हुए जरुरतमंदों को खाने पीने की चीज़ें भी दीं. वहीं सारा की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं.