ये हैं बॉलीवुड और टीवी के वो स्टार, जिन्हें अपने परिवार को चलाने के लिए करना पड़ा था कड़ा संघर्ष
ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने जीवन में अपनी कड़ी मेहनत से एक खास मुकाम हासिल किया, और साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत से उनकी आर्थिक स्थिति को बदला जा सकता है. बॉलीवुड से लेकर टीवी तक कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने अपने परिवार की आर्थिक मदद की है और उनके साथ खड़े रहे हैं.
विश्वास नहीं होता क्या? जी हां, इस लिस्ट में सुपरस्टार रजनीकांत का नाम भी शामिल है. एक्टर का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था. उन्होंने पांच साल की उम्र में अपनी मां को खो दिया और चार भाई-बहनों के साथ बड़े हुए, जबकि उनके पिता एक पुलिस कांस्टेबल के रूप में काम करते थे. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रजनीकांत ने अपने परिवार का आर्थिक रूप से समर्थन करने के लिए कुली, बढ़ई और बस कंडक्टर के रूप में काम किया.
एक समय अमिताभ बच्चन के जीवन में ऐसा भी आया था कि उनको फाइनेंशियल क्राइसिस का सामना करना पड़ा और लगभग दिवालिया हो गया थे. एक बार बिग ने अपने ब्लॉग में इस बात का खुलासा किया था. कई लोग इस बात से भी अवगत हैं कि कैसे यश चोपड़ा ने बिग बी को काम दिलाने में मदद की और कैसे उन्होंने फाइनेंशियल क्राइसिस से छुटकारा पाया था. अपने एक ब्लॉग में बिग ने लिखा था, ‘साल 2000 में जब पूरी दुनिया नई सदी का जश्न मना रही थी, मैं अपने विनाशकारी भाग्य का जश्न मना रहा था. कोई फिल्म नहीं थी, कोई पैसा नहीं था, कोई कंपनी नहीं थी, एक लाख कानूनी मामले थे और कर अधिकारियों ने मेरे घर पर वसूली का नोटिस लगाया था.’ बाद में अपने दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति से बिग बी सफल हुए. यश चोपड़ा ने उन्हें मोहब्बतें में एक भूमिका निभाने के लिए कहा. साथ ही उन्होंने टीवी एड और शो करना भी शुरू कर दिया था.
बहुत से लोग इस बात से वाकिफ हैं कि कैसे भारती सिंह ने अपने परिवार का समर्थन किया जब कि वो काफी गरीबी में जी रहे थे. कॉमेडियन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वो एक बच्ची थी तो वो नमक और रोटी कैसे खाते थे. ‘मैं वहां कभी वापस नहीं जाना चाहती. मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि मेरे पास जो कुछ है उसे बनाए रखने में सक्षम रहू. हमने नमक और रोटी खाई है लेकिन अब हमारे पास दाल, सब्जी और है रोटी. मैं कभी भी उस समय का सामना नहीं करनी चाहती.’
एक या दो बार नहीं, बल्कि कई बार राखी सावंत ने खुलासा किया है कि कैसे उन्होंने अपने परिवार को आर्थिक रूप से सहारा देने के लिए कड़ी मेहनत की. राखी सावंत जब बिग बॉस 14 के घर में थी, तो उन्होंने फिर से कहा कि उन्हें अपनी मां के कैंसर के इलाज के लिए पैसे की ज़रूरत है और यही वजह है कि वो शो कर रही है.
एक इंटरव्यू के दौरान ज़रीन खान ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने अपने परिवार का समर्थन किया जब उनके पिता ने उनके पास पैसे नहीं छोड़े और उनकी मां परिवार के सदस्यों के सामने रोईं. ज़रीन खान ने कहा , ‘ये एक शाम थी जिसने मेरे जीवन को हिलाकर रख दिया था, मेरे पिताजी पहले ही हमें छोड़ चुके थे और मेरी मां हर समय रोती थी. हमारे पास सेविंग्स भी नहीं थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिर उसके बाद ज़रीन खान ने अपना घर चलाने के लिए एक कॉल सेंटर में नौकरी की थी.