Sara Ali Khan का जिम लुक भी नहीं है किसी से कम, आज कुछ इस अंदाज में दिखीं एक्ट्रेस
जब से मुंबई अनलॉक होनी शुरु हुई है तभी से सारा अली खान हर रोज जिम में स्पॉट होती है. एक्ट्रेस हैं तो सेहत का ख्याल तो रखना ही है और इसमे सारा कोई कोर कसर नहीं छोड़तीं.
फिर चाहे तगड़ी बारिश ही क्यो न हों. सारा जिम पहुंच जाती हैं छाता लेकर. आज एक्ट्रेस कुछ इसी अंदाज में कैमरों में कैद हो गईं.
वैसे सारा अली खान का जिम लुक इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं. अब तक रकुल प्रीत सिंह, मलाइका अरोड़ा ही अपने जिम वियर को लकेर सुर्खियां बटोरती रहती थीं लेकिन अब सारा भी उस कतार में आ खड़ी हुई हैं.
सारा का जिम स्टाइल काफी अलग है जिससे लड़कियां खूब इंस्पायर हो रही हैं. यकीन न हो तो ये तस्वीरे देख लीजिए. सारा हर रोज जबरदस्त जिम लुक में नजर आती हैं.
वैसे आज सारा के साथ साथ सारा के पापा सैफ अली खान भी रमेश तौरानी के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुए जहां वो काफी कैजुअल वियर में नजर आए.
कार्तिक आर्यन भी आज मुंबई के अंधेरी में स्पॉट हुए. जहां उन्होंने फोटो तो क्लिक करवाई लेकिन पैपराजी के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.