इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन फॉलोवर्स वाली Sapna Choudhary करती हैं केवल 24 लोगों को फॉलो, जानिए कौन हैं ये?
हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. वह जहां भी जाती हैं, लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं. अपने डांसिंग टैलेंट से सपना ने अपने फैन्स की नींदें उड़ा रखी हैं. यही वजह है कि उनके फैन्स को उनसे जुड़ने का मौका जहां भी मिलता है, वह तुरंत उनसे जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
यही वजह है कि सपना की सोशल मीडिया पर भी तेजी से पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है. केवल इन्स्टाग्राम पर ही उनके 3.1 मिलियन फॉलोवर्स हो चुके हैं और ये आंकड़ा तेज़ी से बढ़ता ही जा रहा है. सपना इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई फोटो और वीडियो भी अक्सर शेयर करती रहती हैं.
वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि जहां सपना को 3 मिलियन लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. वहीं, सपना केवल 24 लोग ही हैं जिन्हें वह फॉलो करती हैं. इन 24 लोगों में उनके पति वीर साहू के अलावा वेटरन एक्टर धर्मेंद्र, सलमान खान, मीका सिंह, सुनील ग्रोवर, हिना खान, इरफान खान जैसे सितारे शामिल हैं.
वैसे आपको बता दें कि बुलंदियों पर पहुंची सपना ने कभी काफी संघर्ष किए और उसके बाद इस मुकाम पर पहुंची हैं. उन्होंने 11 साल की उम्र से ही डांस करना शुरू कर दिया था ताकि वह अपने परिवार का पेट पाल सकें. दरअसल, सपना के पिता के असमय निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारी सपना पर आ गई थीं.
सपना ने केवल 8 वीं तक पढ़ाई की और फिर पढ़ाई छोड़कर डांस करने लग गईं. धीरे-धीरे उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करने का मौका मिला और फिर एक म्यूजिक एल्बम सॉलिड बॉडी रे ने उनकी किस्मत बदल दी और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.