Jacqueline Fernandez से लेकर Anushka Sharma तक, इन 5 हसीनाओं के स्लीव्स ट्रेंड 2021 में मचा रहे हैं धूम
जैकलीन फर्नांडीज, ने डिज़ाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक के इस लहंगे को फ्लोरल मोटिफ्स से सजाया था. रफल्ड विरागो स्लीव ब्लाउज़ ने उनके आउटफिट में चार चांद लगा दिए. एक्ट्रेस ने इस लहंगे को डायमंड इयररिंग्स के साथ पेयर किया.
अनुष्का शर्मा भी फैंस को हमेशा ही अपने लुक से मदहोश करने में कामयाबी हासिल कर लेती हैं. अनुष्का ने इस व्हाइट ड्रेस में हर किसी का दिल जीता. पफ स्लीव ड्रेस में अनुष्का की खूबसूरती देखने लायक है.
कैटरीना कैफ हमेशा अपने फैशन से लोगों का दिल जीत लेती हैं कैटरीना ने एक ब्लश पिंक कलर की वन-शोल्डर ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस में एक तरफा अकॉर्डियन-प्लीटेड केप स्लीव थी जो उनके लुक में और ग्लैमर जोड़ रही थी.
करीना कपूर खान फैशन के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. करीना ने एक सिल्वर ड्रेस के साथ अपने फिगर को फ्लॉन्ट किया. इस ड्रेस की फ्लोटी बेल स्लीव्स थी जिसे बेबो ने मैचिंग स्ट्रैपी हील्स के साथ पेयर किया था.
अदिति राव हैदरी को क्लासी लुक के लिए जाना जाता है. अदिति ने इस मिनी रेड ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन, फ्रंट नॉट और बैलून स्लीव्स के साथ मैचिंग रेड हील्स को पेयर किया.