Sanaya Irani Pics: सनाया ईरानी ने मोहित सहगल संग कराया रोमांटिक फोटोशूट, दिए कातिलाना पोज
ABP Live | 01 Jun 2022 08:09 AM (IST)
1
स्टार कपल सनाया ईरानी (Sanaya Irani) और मोहित सहगल (Mohit Sehgal) टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं.
2
कपल ने ‘मिले जब हम तुम’ (Miley Jab Hum Tum) में साथ काम किया था और फिर एक-दूसरे को डेट करने लगे थे. दोनों ने 2016 में शादी रचाई थी.
3
हाल ही में, सनाया और मोहित ने रोमांटिक फोटोशूट कराया है.
4
दोनों ने इस फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे जबरदस्त पोज देते नजर आ रहे हैं.
5
फोटोज में सनाया व्हाइट टैंक टॉप के साथ डेनिम जींस में खूबसूरत लग रही हैं.
6
वहीं, ब्लैक टी-शर्ट और जींस में मोहित सहगल भी बेहद हैंडसम लग रहे हैं. उनकी ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं.