मां बनने को लेकर Sana Khan ने दी जानकारी, शादी से परेशानी पर trolls की बोलती बंद कर दी
सना खान ने हाल ही में शादी की और शादी की तस्वीरें जैसे ही सामने आ गई लोग हैरान हो गए. उन्होंने सूरत के मुफ्ती अनस सैयद को अपना हमसफर बनाया और उसके बाद कश्मीर में उनके हनीमून की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई.
वहीं अब उनके पति मुफ्ती सनद सैयद ने भी यह माना है उन्होंने कभी भी सना को इंडस्ट्री छोड़ने के लिए नहीं कहा, बल्कि वो खुद भी सना के इस फैसले से काफी अचंभित थे. अब सना खान इस्लाम के प्रचार प्रसार में अपनी जिंदगी बिताएंगी.
आपको बता दें कि सना खान ने कुछ महीनों पहले ही इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था. क्योंकि जिस वक्त सना ने ये फैसला लिया उस वक्त उनका करियर अच्छ ग्राफ पर था.
सना खान ने साफ शब्दों में पूछ लिया है कि आखिर किसी को भी उनकी शादी से परेशानी क्यों है? उनके मुताबिक उन्होंने ट्रोलर्स के लिए शादी नहीं की है. भले ही कोई माने या न माने वो अपने पति को बहुत पसंद और प्यार करती हैं.
लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार उनकी शादी और इंडस्ट्री छोड़ने के उनके फैसले पर लोग सवाल उठा रहे हैं. खुद सना ने बताया कि उनकी पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट किए जा रहे हैं. जो बिल्कुल भी सही नहीं हैं. वहीं ये सब देख अब सना खान ने ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दे दिया है.
खैर जो भी सना खान अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश नज़र आ रही हैं. और अपनी लाइफ के इस फेज़ को खूब इन्जॉय कर रही हैं. वो सोशल मीडिया पर अभी भी काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
वहीं भले ही ट्रोलर्स सना खान को थोड़ा परेशान कर रहे हों लेकिन सना हर फिक्र से दूर अपने भविष्य की प्लानिंग में जुटी हुई हैं. उन्होंने फैमिली प्लानिंग को लेकर भी अपने दिल की बात सबके सामने रखीं. वो चाहती हैं कि वो जल्द ही मां बने. लेकिन उनके पति इसमें थोड़ा वक्त चाहते हैं.