सोशल मीडिया पर Samantha Prabhu को 'लुटेरी' कहने से पहले जान लें उनकी नेट वर्थ, दांतों तले उंगलियां ना दबा लें तो कहना!
सामंथा प्रभू इन दिनों खूब खबरों में बनी रहती हैं. हाल ही में पुष्पा में अपने गाने को लेकर वो काफी सुर्खियां बटोर रही थीं और अब सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद वो चर्चा में है. ट्रोलर ने सामंथा को लुटेरी कहते हुए एक्स हसबैंड नागा चैतन्या से 50 करोड़ लूटने का आरोप लगाया. (फोटो – सोशल मीडिया)
देखने वाली बात ये रही कि सामंथा ने कम शब्दों में ट्रोलर को ऐसा जवाब दिया कि उन्हे अपना ट्वीट ही डिलीट करना पड़ा. खैर, सोशल मीडिया पर जो हो रहा है सो हो रहा है लेकिन अगर आपके मन में भी किसी तरह का कोई संदेह है तो उससे पहले एक नजर सामंथा प्रभू की नेट वर्थ पर जरूर डाल लें. (फोटो – सोशल मीडिया)
सामंथा भले ही बॉलीवुड में अब तक नजर ना आई हों लेकिन साउथ में उनका जलवा सालों से बरकरार हैं. साउथ के बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं सामंथा सुपरस्टार हैं और अच्छी खासी कमाई करती हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें लुटेरी कहने वाले अगर उनकी नेट वर्थ जान लेंगे तो दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे. (फोटो – सोशल मीडिया)
सामंथा साउथ की जानी मानी स्टार हैं जो एक फिल्म के करोड़ों रुपए लेती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में रिलीज पुष्पा के एक गाने में नजर आने के लिए सामंथा ने डेढ़ करोड़ रुपए चार्ज किया है. ऐसे में आप उनकी एक फिल्म की फीस का अंदाजा लगा सकते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
इसके अलावा सामंथा कई तरह के विज्ञापनों और दूसरे जरियों से भी अच्छी खासी रकम कमाती हैं. बात करें उनकी अचल संपत्ति की तो हैदराबाद में सामंथा का आलीशान घर है जिसकी कीमत करोड़ों में है. इसके अलावा सामंथा ने देश के कई हिस्सों में प्रॉपर्टी पर इनवेस्ट किया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
कुल मिलाकर अगर सामंथा प्रभू की नेट वर्थ 2021 की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स में ये 80 करोड़ तक बताई जा रही है. और ये किसी भी लिहाज से कम नहीं है. (फोटो – सोशल मीडिया)