Year Ender 2021: टेस्ट क्रिकेट में इन गेंदबाजों ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, टॉप 5 में दो भारतीय
Test Records 2021: साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में काफी कुछ रोमांचक पल देखने को मिले. बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी अपने शानदार प्रदर्शन ने धमाल मचाया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी इसी साल हुआ था, जिसमें कीवी टीम ने जीत दर्ज की. इस साल इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ घर और बाहर दोनों जगह क्रिकेट खेला. इस साल टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो स्पिनरों और तेज गेंदबाजों दोनों को ही बड़ी सफलता मिली है. तो चलिए जानते हैं ऐसे में पांच गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने 2021 में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लिए.
रविचंद्रन अश्विन ने इस साल की शुरुआत में भारत के इंग्लैंड के टेस्ट दौरे पर एक भी मैच नहीं खेला. हालांकि, भारतीय स्पिनर ने इसके बावजूद अपनी गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन किया. जब इंग्लैंड ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत का दौरा किया, तो अश्विन ने सबसे अधिक विकेट लिए. उन्होंने 4 मैचों में 14.72 की औसत से 32 विकेट चटकाए. उन्होंने श्रृंखला के दौरान 3 बार पांच विकेट लिए. कुल मिलाकर अश्विन 2021 में टेस्ट क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट लेने में सफल रहे हैं. उनके नाम 2021 में 8 मैचों में 52 टेस्ट विकेट हैं. वह टेस्ट में इस साल सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं.
इस साल पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली. अफरीदी ने सभी सीरीज में शानदार गेंदबाजी की. वेस्टइंडीज के दौरे पर, शाहीन अफरीदी ने सिर्फ 2 मैचों में 18 विकेट चटकाए. शाहीन अफरीदी वर्ष 2021 में किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट लेने में सफल रहे. उन्होंने इस साल 9 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 17.06 की औसत से 47 विकेट लिए.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने भी इस साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार बॉलिंग की. हसन अली जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने 2 टेस्ट में 14 विकेट चटकाए, जिसमें 2 बार पांच विकेट लिए. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे. उन्होंने सिर्फ 2 टेस्ट में 12 विकेट लिए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने 2 टेस्ट में 6 विकेट चटकाए. कुल मिलाकर, हसन अली 2021 में 8 टेस्ट में 41 विकेट लेने में सफल रहे हैं.
अक्षर पटेल ने इस साल अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने कई अहम मौकों पर भारत को विकेट निकालकर दिये. अक्षर ने अपने प्रदर्शन से दिखा दिया कि वह कितने घातक बॉलर हैं. पटेल ने इंग्लिश टीम और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. अक्षर पटेल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर रहे हैं. 5 टेस्ट में, उन्होंने 11.86 की औसत से 36 विकेट लिए. जिसमें उन्होंने पांच बार पांच विकेट चटकाए.
इंग्लिश ऑलराउंडर ऑली रॉबिन्सन ने इस साल बल्ले औऱ गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन किया. साथ ही वह अपने पुराने ट्वीट की वजह से विवादों में भी रहे. उन्होंने इस साल इंग्लैंड की टीम की ओर से 7 मैचों में 20.54 की औसत से 35 विकेट चटकाए. जिसमें उन्होंने 2 बार पांच विकेट लिये. इस साल रॉबिन्सन टेस्ट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहे.