इस एक्ट्रेस से होने वाली थी Salman Khan की शादी, आखिरी पल में इस वजह से रंग में पड़ गया था भंग
आपको बता दें कि सोमी अली के साथ भी सलमान का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला जिसके बाद उनकी लाइफ में ऐश्वर्या आई और ऐश से ब्रेकअप होने के बाद सलमान की लाइफ में कैटरीना की एंट्री हुई थी.
हालांकि, संगीता को कुछ ठीक नहीं लग रहा था. ख़बरों की मानें तो संगीता ने सलमान को महीनेभर फॉलो किया तब पता चला कि वह उन्हें धोखा दे रहे थे और एक्ट्रेस सोमी अली के साथ रिलेशन में थे. बस फिर क्या था, संगीता बिजलानी ने सलमान के साथ होने वाली अपनी शादी को फ़ौरन तोड़ दिया था.
सलमान खान का जब भी नाम आता है तो उनके कथित अफेयर्स की बात ज़रूर होती है. सलमान खान और ऐश्वर्या राय के अफेयर और फिर ब्रेकअप ने इंडस्ट्री में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि, ऐश्वर्या से पहले सलमान खान, संगीता बिजलानी के साथ सीरियस रिलेशन में रह चुके हैं. ख़बरों की मानें तो दोनों की शादी भी होने वाली थी लेकिन ऐन मौके पर सब ख़त्म हो गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 27 मई 1994 का दिन सलमान खान और संगीता बिजलानी की शादी के लिए तय भी हो गया था. कहते हैं सलमान खान का परिवार भी इस रिश्ते के लिए राज़ी था.
संगीता बिजलानी ने त्रिदेव, युगन्धर और विष्णु देवा आदि फिल्मों में काम किया था. संगीता बिजलानी एक्टर सलमान खान से उम्र में 5 साल बड़ी थीं. हालांकि, इसके बावजूद दोनों में नजदीकियां थीं.