Salman Khan का टॉवल और Madhuri Dixit का लंहगा, फिल्मों में इस्तेमाल हुए इन सामानों की लगी तगड़ी बोली, जानिए कितने में बिका सामान
सिनेमा के चाहने वालों को उनके फेवरेट स्टार की हर चीज़ अच्छी लगती है. फिल्मों में वो क्या पहनते हैं, क्या इस्तेमाल करते हैं. उस पर उनकी पूरी नजर रहती हैं. कई बार इस सामानों को जब नीलाम किया जाता है तो वो उन्हें पाने के लिए लाखों रुपये चुकाने के लिए भी तैयार रहते हैं.
फिल्म 'ओह माई गॉड' में अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने जो सूट पहना था, वो फैंस को इतना पसंद आया कि जब उसकी नीलामी हुई तो वो 15 लाख रुपये में बिका था.
सुपरहिट फिल्म लगान में अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) जिस बैट से खेलते हुए नजर आए थे. उस बैट की नीलामी 1.56 लाख रुपये में हुई.
अभिनेता शाहरुख खान की एक डूडल पेंटिंग थी, जो करीब दो लाख रुपये में नीलाम हुई थी.
अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) का गाना 'जीने के हैं चार दिन' तो हम सभी ने देखा है. इस गाने में उन्होंने एक टॉवल का इस्तेमाल किया था. इस टॉवल को जब ऑनलाइन ऑक्शन किया गया तो इसे 1.46 लाख रुपये में खरीदा गया.
फिल्म देवदास में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri dixit) ने जो हरे रंग का लहंगा पहना था, वो तीन करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था.