Christmas Celebration 2021: विक्की ने कैटरीना को दिया सरप्राइज तो Anushka-Virat Kohli ने सेंटा के साथ सेलिब्रेट किया क्रिसमस, देखिए तस्वीरें
Christmas Celebration 2021: भारत ही नहीं पूरी दुनिया में क्रिसमस के त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स कैसे पीछे रह सकते हैं. नए नवेले जोड़े विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने जहां एक दूसरे को गले लगाते हुए क्रिसमस को सेलिब्रेट किया तो वहीं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी विराट कोहली के साथ इस त्योहार को मनाते हुए दिखाई दिए. देखिए बॉलीवुड सेलेब्स ने कैसे क्रिसमस के त्योहार को मनाया.
शादी के बाद कैटरीना कैफ का ये पहला क्रिसमस था. ऐसे में विक्की कौशल अपना सारा काम छोड़कर मुंबई आ गए और उन्होंने कैट को सरप्राइज कर दिया. दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर इस त्योहार को मनाया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने पति विराट कोहली के साथ पूरा वक्त गुजार रही हैं. अनु्ष्का और विराट इस मौके पर घूमते हुए दिखाई दिए. दोनों ने सेंटा के साथ फोटो भी खिंचवाई.
क्रिकेटर हार्दिक पांडया और उनकी पत्नी नताशा स्तांकोविक ने भी अपने परिवार को करीबी दोस्तों के साथ क्रिसमस मनाया. इस मौके पर पूरे घर को बड़ी खूबसूरती से सजाया गया था.
एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने अपने दोनों बच्चों के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया.
कोविड से उबरने के बाद एक्ट्रेस करीना कपूर, सैफ अली खान और अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ क्रिसमस लंच पार्टी पर पहुंचीं. जहां उनका पूरा परिवार इकट्ठा हुआ था.
सोहा अली खान ने कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ पटौदी पैलेस में क्रिसमस के सेलिब्रेट किया, उनके साथ मां शर्मिला टैगोर भी दिखाई दीं.
एक्ट्रेस किम शर्मा ने भी लिएंडर पेस के साथ क्रिसमस के त्योहार को सेलिब्रेट किया. दोनों ने एक दूसरे के साथ प्यार भरी फोटो शेयर कीं.
अभिनेता अर्जुन रामपाल भी इस मौके पर गैब्रिएला के साथ रोमांटिक होते नजर आए. दोनों ने एक दूसरे के साथ कई तस्वीरें शेयर की और फैंस को क्रिसमस की बधाई दी.