Salman-Katrina से लेकर Ranbir-Deepika तक, इन कपल्स ने बताया ‘प्यार दोस्ती है’, ब्रेकअप के बाद भी हैं साथ
शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार- एक दौर में अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के जल्द ही शादी तक करने की खबरें थीं. शिल्पा अक्षय को दिलों जान से चाहती थीं लेकिन जब उन्हें पता चला कि अक्षय ट्विंकल खन्ना को डेट कर रहे हैं तो वो टूट गई थीं. इनके ब्रेकअप का किस्सा उस वक्त भी मीडिया में खूब गूंजा था. लेकिन ब्रेकअप के कुछ सालों के बाद शिल्पा ने खुद दोस्ती का हाथ अक्षय के लिए बढ़ाया था और आज दोनों अच्छे दोस्त हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
सलमान खान और कैटरीना कैफ- एक वक्त था जब सलमान और कैटरीना के प्यार के चर्चे हर किसी की जुबान पर थे. दोनों की शादी तक की खबरें सामने आ रही थीं. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों अलग हो गए. लेकिन आज भी दोनों की दोस्ती खत्म नहीं हुई है. ये दोस्ती प्रोफेशनल तौर पर ही नहीं बल्कि निजी संबंधों में भी नजर आती है. (फोटो - सोशल मीडिया)
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण- इनके प्यार से लेकर ब्रेकअप के बारे में हर कोई जानता है. आलम ये था कि रणबीर से अलग होकर दीपिका डिप्रेशन में भी चली गई थीं. लेकिन समय के साथ सब ठीक हुआ और आज दीपिका शादी कर घर बसा चुकी हैं. लेकिन आज भी रणबीर उनके पक्के दोस्त हैं जन्मदिन से लेकर और भी कोई खास मौका हो तो दीपिका रणबीर को इन्वाइट करना नहीं भूलतीं. (फोटो - सोशल मीडिया)
डीनो मोरिया और बिपाशा बसु- दोनों की साथ में पहली फिल्म थी राज और लोगों को इनकी रील लाइफ कैमिस्ट्री खूब भाई थी. बाद में दोनों के डेटिंग की खबरें आई और उन्होंने अपने रिश्ते को छिपाया भी नहीं. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों अलग हो गए. लेकिन दोनों की दोस्ती बरकरार रही. यहां तक कि डीनो बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर की शादी में भी पहुंचे थे. (फोटो - सोशल मीडिया)
रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा- दोनों पहली बार एक साथ फिल्म बैंड बाजा बारात में नजर आए थे और यहीं से दोनों के डेटिंग की खबरें आने लगी थीं. लेकिन कुछ समय तक रिलेशनशिप मे रहने के बाद दोनों अलग हो गए. हालांकि आज भी दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त है और एक क्यूट बॉन्डिंग शेयर करते हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)