साउथ की इन सुपरहिट फिल्मों के रीमेक में लगा है बॉलीवुड, Akshay Kumar से रितिक रोशन तक आएंगे नजर
साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति और आर माधवन की ब्लॉकबस्टर फिल्म विक्रम वेदा का बॉलीवुड रीमेक बन रहा है. इस फिल्म में रितिक रोशन और सैफ अली खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं.
साउथ की सुपरहिट फिल्म कैथी का भी हिंदी रीमेक बन रहा है. इस फिल्म में आर माधवन वाला रोल अजय देवगन निभा रहे हैं.
हिट साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म है. यह फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के रीमेक में राजकुमार राव पुलिस अधिकारी का लीड रोल प्ले कर रहे हैं.
साउथ की क्राइम थ्रिलर फिल्म रत्सासन के हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार नजर आएंगे. अक्षय के अपोजिट रकुलप्रीत सिंह को कास्ट किया गया है.
तमिल सुपरस्टार सूर्या की ब्लॉकबस्टर फिल्म सुराई पोत्रु 2020 में ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी. इस फिल्म के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका अक्षय कुमार निभाते नजर आएंगे.
साल 2021 में रिलीज हुई विजय सेतुपति की लाजवाब फिल्म मास्टर का भी बॉलीवुड में रीमेक बनना तय हुआ है. इस फिल्म के लिए सलमान खान क साइन करने की खबर है.