सलमान खान से लेकर फरहान अख्तर तक, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में लेकर आ रहे हैं ये बड़े सितारे
डायरेक्टर हरीश व्यास की फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म 9 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी. लीड रोल में जरीन खान होंगी.
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में है. फिल्म 13 मई को रिलीज होगी. फिल्म थिएटर्स के साथ ही ज़ीप्लेक्स और ज़ी5 पर रिलीज होगी. हालांकि फिल्म को देखने के लिए यहां पैसे खर्च करने होंगे क्योंकि यहां यह फिल्म व्यू के हिसाब से रिलीज होगी.
फिल्म सिनेमा बंदी 14 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. कुछ दिन पहले ही इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था.
सुपरहिट फिल्म वंडर वुमन 1984 इसी महीने 15 तारीख को अमेज़न प्राइम पर दस्तक देगी. फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में भी रिलीज हुई थी, लेकिन कोरोना ने सब थाम दिया था.
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर एक नई फिल्म लेकर दर्शकों के सामने आ रहे हैं. इस फिल्म का नाम है- सरदार का ग्रैंडसन. ये 18 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
एक्टर फरहान अख्तर अपनी नई फिल्म तूफान दर्शकों के सामने पेश करने जा रहे हैं. फिल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा.