जब Kareena और Taimur के बारे में पूछने पर भड़क गई थीं Amrita Singh, रिपोर्टर को सुनाई थी खरी-खोटी
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर(Kareena Kapoor) ने सैफ अली खान(Saif Ali Khan) से शादी की है. वह उनकी दूसरी पत्नी हैं. इससे पहले सैफ ने अमृता सिंह से पहली शादी की थी. 13 साल साथ निभाने के बाद दोनों का तलाक हो गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉल करने वाले रिपोर्टर को अमृता ने कहा, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, लोगों को कॉल करके ऐसा सवाल पूछने की? कौन हो तुम? आइंदा कभी मुझे फ़ोन करने की हिम्मत नहीं करना.
हाल ही में करीना जब दूसरी बार मां बनी थीं तो सारा उनके और अपने नन्हे भाई के लिए ढेर सारे तोहफे लेकर उनके घर पहुंची थीं. सारा सैफ-करीना की शादी का भी हिस्सा बनी थीं और इसके लिए उन्हें उनकी मां अमृता सिंह ने ही तैयार किया था.
तलाक के बाद दोनों बच्चों (सारा अली खान और इब्राहिम अली खान) की कस्टडी अमृता को ही मिली. अमृता ने सिंगल मदर के तौर पर दोनों की परवरिश की. इसी दौरान सैफ ने 2012 में करीना कपूर से शादी कर अपना घर बसा लिया.
वैसे अमृता भले ही तैमूर और करीना के बारे में बात करना पसंद ना करें लेकिन करीना की अपने सौतेले बच्चों के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग है. वह सारा और इब्राहिम को बहुत चाहती हैं. इतना ही नहीं, दोनों बच्चे समय-समय पर करीना से मिलने उनके घर भी जाते रहते हैं.
शादी के बाद 2016 में करीना ने अपनी पहली संतान को जन्म दिया. वह बेटे तैमूर की मां बनीं. करीना की प्रेग्नेंसी और तैमूर के जन्म को लेकर एक रिपोर्टर ने कॉल करके अमृता सिंह से प्रतिक्रिया मांग ली जिसपर अमृता भड़क गईं.