सगाई से पहले 5 साल तक Abhishek Bachchan और Karishma Kapoor ने किया था एक दूसरे को डेट, जानिए किस्सा
अभिषेक की बहन श्वेता बच्चन की नंदा परिवार में शादी के दौरान ही दोनों नज़दीक आ गए थे. 2000 में अभिषेक के रिफ्यूजी में डेब्यू के बाद उन्होंने करिश्मा के साथ भी फिल्म की थी. दोनों का प्यार काफी गहरा था, घरवालों के सामने शादी की बात चली तो किसी को कोई दिक्कत भी नहीं थी. लिहाज़ा सगाई की बात चल पड़ी.
लेकिन इन वजहों से ज्यादा लोगों को उस वक्त हैरानी किसी और बात की थी और वो ये था करिश्मा और अभिषेक 5 सालों से रिलेशनशिप में थे तो आखिर दोनों ने अलग होने का फैसला ले कैसेे लिया? जी हां...मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सगाई से पहले अभिषेक और करिश्मा ने एक दूसरे को 5 सालों तक डेट किया था.
अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर आज दो अलग अलग नाम है, अलग अलग ज़िंदगिया हैं जिसे दोनों अपने अपने हिसाब से जी रहे हैं लेकिन एक वक्त वो भी था जब दोनों का नाम एक होने वाला था. रिश्ते पर सगाई की मुहर भी लग गई थी.
जया बच्चन ने खुद मीडिया के सामने करिश्मा को अपनी बहू कहकर संबोधित किया था लेकिन वो कहते हैं जो किस्मत में होता है उससे न कम मिलता है और न ज़्यादा. अभिषेक से रिश्ता तोड़ साल भर के भीतर ही करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली. और ये जोड़ी हमेशा के लिए अलग हो गई.
लेकिन फिर अचानक दोनों की ज़िंदगी में कुछ ऐसा बदलाव हुआ कि कहानी ही बदल गई, दो नाम जो एक होने वाले थे हमेशा हमेशा के लिए अलग हो गए. सगाई को केवल 2 महीने ही हुए थे कि अचानक इनकी इनगेजमेंट टूटने की ख़बर आ गईं.
इस रिश्ते के टूटने की आज भी कई वजहें गिनाई जाती हैं जिनमें से मुख्य वजह करिश्मा की मां बबीता कपूर को माना जाता है. जो इस रिश्ते से खुश नहीं थीं क्योंकि उस वक्त अभिषेक का करियर शुरु ही हुआ था और उनकी फिल्में चल भी नहीं रही थीं.