जब Kareena Kapoor Khan से शादी के बाद अमृता सिंह से हुई थी सैफ की मुलाकात, साथ बिताया था पूरा दिन
एक जमाना था, जब बॉलीवुड इंडस्ट्री के रॉयल अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) का नाम एक साथ लिया जाता था. दोनों एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार थे. आज भले ही दोनों की राहें अलग हों, लेकिन इनसे जुड़ा कोई न कोई किस्सा अक्सर सामने आता है. इन्हीं में से एक किस्सा उस वक्त का है जब सैफ ने अपनी दूसरी शादी के बाद अमृता के साथ पूरा एक दिन बिताया था.
सैफ अली खान के अमृता सिंह से दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं. शादी के 14 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया. अमृता से अलग होने के बाद सैफ ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) से शादी की.
यूं तो सैफ अमृता ने आपसी सहमती से एक दूसरे से दूरी बनाई थी, लेकिन तलाक के सालों बाद एक बार फिर अमृता और सैफ की मुलाकात हुई, जो बेटी सारा की वजह से हुई.
दरअसल, सारा ने जब कॉलेज में एडमिशन लिया तो ना सिर्फ अमृता बल्कि सैफ भी अच्छे पिता का फर्ज निभाते हुए उन्हें कोलंबिया यूनिवर्सिटी छोड़ने गए थे.
जाहिर है वह दिन सारा अली खान के लिए हमेशा यादगार रहेगा. एक इंटरव्यू में इसका जिक्र करते हुए खुद सारा ने बताया था कि उस दिन उन तीनों ने एक साथ डिनर किया और फिर अमृता और सैफ बेटी को हॉस्टल में सेटल करने गए थे.
जहां मां अमृता ने सारा के लिए बेड बनाया तो वहीं पिता सैफ ने टेबल लैंप में बल्ब फिट किया. यह यादें सारा के जहन में आज भी जिंदा हैं.
बताते चलें कि सैफ और अमृता ने परिवार के खिलाफ जाकर साल 1991 में शादी की थी.
उन दिनों सैफ अपने करियर में स्ट्रगल कर रहे थे और अमृता इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं. दोनों की उम्र में 12 साल का फासला है.