Pataudi Kids: बुआ सबा पटौदी ने शेयर की सैफ-करीना के लाडले की तस्वीर, तैमूर या जहांगीर? तस्वीरों में कंफ्यूज हुए फैंस
Kareena Kapoor Khan And Saif Ali Khan Son Photos: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के दोनों लाडले तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान जन्म से ही स्टार है. दोनों की एक एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहती है.
हाल ही में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बड़ी बहन सबा पटौदी (Saba Pataudi) ने इंस्टाग्राम पर सैफ करीना के लाडले की कुछ बेहद क्यूट तस्वीरें पोस्ट की है. इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस तैमूर और जहांगीर में कंफ्यूज हो रहे हैं.
तैमूर की इन तस्वीरों पर फैंस दिल हार रहे हैं.
सबा पटौदी अकसर ही पूरी परिवार की खास तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
कुछ ही दिनों पहले सबा पटौदी ने बेबी जेह के साथ ये मोनोक्रोम तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
इस तस्वीर में आप सबा पटौदी की गोद में तैमूर को देख सकते है.
कुछ ही दिनों पहले जहांगीर-तैमूर को लेकर सैफ-करीना कपूर्स के क्रिसमस लंच में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे.
बता दें कि बचपन में तैमूर अली खान और हू-ब-हू छोटे भाई जहांगीर जैसे ही दिखाई देते थे. ऐसे में हर कोई जहांगीर की तस्वीर देखकर कंफ्यूज हो जाता है.