✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Jayant Chaudhary-Charu Chaudhary Net Worth: करोड़ों की मालकिन हैं जयंत चौधरी की पत्नी चारू चौधरी, इनकम जानकर हो जाएंगे हैरान

ABP Live   |  31 Dec 2021 09:59 AM (IST)
1

Jayant Chaudhary Charu Chaudhary: आरएलडी के राष्ट्रीय अक्ष्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजीत सिंह बेटे जयंत चौधरी ने यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कमस कस ली है. बता दें कि उन्होंने कुछ वक्त पहले समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर लिया है. पिछले काफी वक्त से राजनीति में सक्रिय जयंत चौधरी के पास तो करोड़ों रुपयों की संपत्‍त‍ि है ही, साथ उनकी पत्‍नी चारू चौधरी भी करोड़ों की मालकिन हैं. आज इस रिपोर्ट में हम आपको दोनों की संपत्ति और पर्सनल लाइफ से रूबरू करवाने जा रहे हैं.....

2

जानकारी के अनुसार जयंत चौधरी और उनती पत्नी चारू ने कई पर्सनल फाइनेंस स्‍कीम में इनवेस्टमेंट की हुई है. बता दें कि दोनों ने बांड, शेयर्स और डिबेंचर्स में करोड़ों रुपयों की इनवेस्टमेंट की है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब जयंत ने साल 2019 लोकसभा चुनावों में आयोग को एफिडेविट दिया था.

3

इस एफिडेविट में उन्होंने बताया था कि, उन्होंने बांड, शेयर्स और डिबेंचर्स में करीब 88.40 लाख रुपए की इनवेस्टमेंट की है. निवेश किया है. वहीं चारू ने 1.92 करोड़ रुपए से ज्‍यादा पैसा एसेट्स में लगाया है. यानी दोनों का एसेट्स में निवेश 3.81 करोड़ रुपए से ज्‍यादा का है.

4

वहीं इनके अलावा जयंत और चारू ने कुछ पैसे सरकारी योजनाओं में भी निवेश किए है. जिसमें पोस्‍टल और एनएसएस की योजना शामिल है. इनमें जयंत का निवेश 3,17,807 रुपए का औऱ चारू का 2,66,482 रुपए का है.

5

वहीं बात करें बैंक स्टेटमेंट की तो जयंत चौधरी ने बैंक, फाइनेंशियल इंस्‍टीट्यूशंस और नॉन बैंकिंग इंस्‍टीट्यूशंस में 33.44 लाख रुपया और चारू ने 24.80 लाख रुपए जमा किए हुए है.

6

रिपोर्ट के अनुसार जयंत के पास 10.74 करोड़ रुपए है, तो वहीं चारू के पास 3.15 करोड़ रुपए की संपत्‍त‍ि है.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Jayant Chaudhary-Charu Chaudhary Net Worth: करोड़ों की मालकिन हैं जयंत चौधरी की पत्नी चारू चौधरी, इनकम जानकर हो जाएंगे हैरान
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.