Plus Size Actress: ‘बढ़ो बहू’ को अपने शरीर है बेहद प्यार, वजन और स्ट्रेच मार्क्स पर सवाल उठाने वालों देती हैं मुंहतोड़ जवाब
Plus Size Actress Rytasha Rathode: टीवी एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ अपने लुक के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं. उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रिताशा एक मशहूर इंफ्युलेंसर हैं और बॉडी पॉजिटिविटी के मुद्दे को खुलकर उठाती हैं.
इस सिलसिले में रिताशा बिकिनी से लेकर टॉपलेस और न्यूड फोटोशूट तक करवा चुकी हैं और हर किसी को अपने शरीर से प्यार करने के लिए इंस्पायर करती हैं.
रिताशा राठौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. और वहां अपनी हॉट फोटोज से सभी को बॉडी पॉजिटिविटी का मैसेज देती हैं.
रिताशा अपने आप से बहुत प्यार करती हैं. और कभी भी अपनी बॉडी को लेकर असहज नहीं होती. इसके साथ ही वो सभी को ये बताती है कि हर इंसान को खुद से प्यार करना चाहिए.
रिताशा ने टीवी शो बढ़ो बहू में एक पहलवान बहू का रोल निभाया था. जो दर्शकों को काफी पसंद आया था. उस किरदार से रिताशा ने खुद की एक अलग पहचान बनाई है.
टीवी शोज के साथ-साथ रिताशा कई फिल्मों में कॉमेडी रोल निभाते हुए भी नजर आ चुकी हैं. सभी उनकी नैचुरल एक्टिंग के कायल है.
रिताशा सोशल मीडिया पर फैन्स को लगातार अपनी लाइफ की अपडेट देती रहती है. और अपनी बिकिनी फोटोज से उन्हें ये भी बताती है कि, किसी भी महिला को सुंदर दिखने के लिए रि परफेक्ट बॉडी बनाने की जरूरत नहीं है.
बता दें कि रिताशा ने कई बार न्यूड फोटोशूट भी करवाए है. और इसमें उन्हें किसी भी तरह की हिचक नहीं होती.
रिताशा भले ही फैन्स को कितना भी अच्छा मैसेज दे लेकिन कुछ लोग है जिनकी मानसिकता वो कभी नबीं बदल सकती.
यही वजह है कि कई बार उन्हें अपनी फोटोज की वजह से ट्रोल भी होना पड़ा है. लेकिन वो किसी की परवाह नहीं करती और कई बार ट्रोलर्स को करारा जवाब दे चुकी हैं.