Birthday Bash: बुर्ज खलीफा में मनाया इस स्टार ने बेटी का बर्थडे, खर्चे में ऐश्वर्या से लेकर करीना को छोड़ा पीछे, देखिए Inside Photos
Allu Arjun Daughter Birthday At Burj Khalifa: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने बेटी अल्लू अरहा (Allu Arha) का बर्थडे बेहद शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया. इसके लिए अल्लू अर्जुन ने मोटी रकम खर्च की है. आगे की स्लाइड्स में देखिए अल्लू अर्जुन की बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की खास तस्वीरें...
अर्जुन और स्नेहा की बेटी अल्लू अरहा पांच साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर स्टारकिड के माता-पिता ने उनके लिए एक भव्य पार्टी का आयोजन किया.
अल्लू अर्जुन ने बेटी के इस खास दिन को यादगार बनाने की पूरी कोशिश की. अल्लू अरहा के पांचवें बर्थडे को स्टार माता-पिता ने दुबई के बुर्ज खलीफा में सेलिब्रेट किया.
बुर्ज खलीफा में ये सेलिब्रेशन करने के लिए अल्लू अर्जुन ने बड़ी रकम खर्च की है. बता दें कि करीना से लेकर ऐश्वर्या तक स्टार्स अपने बच्चों के बर्थडे एक से एक खास जगह पर सेलिब्रेट करते हैं.
अरहा ने अपना खास दिन अपने परिवार के साथ मनाया और उनका जन्मदिन का केक बेहद खास था. इस पर अरहा की प्यारी फोटो छपी हुई थी.
19 जुलाई 2021 को अल्लू अर्जुन ने अपनी बेटी अल्लू अरहा की फिल्मों में एंट्री को लेकर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी.
सोशल मीडिया पर इस दौरान इन सभी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं और फैंस अरहा को खूब बधाईयां भी दे रहे हैं.
इस तस्वीर में आप अरहा की क्यूटेस से शायद ही नजरें हटा पाएं.
अल्लू अर्जुन इस दौरान पल पल अपनी राजकुमारा की केयर करते दिखाई दे रहे थे.
बता दें कि अरहा अल्लू अर्जुन की छोटी बेटी हैं, अरहा से बड़े अल्लू के बेटे हैं.