साथ में दिखीं Bigg Boss की दो विनर Rubina Dilaik और Deepika Kakar, सेट पर की खूब मस्ती
बिग बॉस की दो विनर दीपिका कक्कड़ और रुबीना दिलैक की एक साथ कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिनमें दोनों ही खूब मस्ती करती हुईं नजर आ रही हैं. बिहाइंड द सीन्स तस्वीरों में दोनों प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा के साथ नजर आ रही हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
इन तस्वीरों में दीपिका और रुबीना दिलैक दोनों ही साड़ी में नजर आ रही हैं और ये शो की शूटिंग के दौरान ही क्लिक की गई फोटो हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ बिग बॉस के सीजन 12 में नजर आई थीं और उनके सीधे सादे स्वभाव से लोग काफी इंप्रेस हुए थे. जनता ने उन्हे पसंद किया और शो का विनर बना दिया. वहीं बिग बॉस 14 में रुबीना की अदाएं लोगों को काफी पसंद आई और शो जीत गई थीं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
वहीं बात करें रुबीना दिलैक की तो बिग बॉस 14 के बाद रुबीना एक बार फिर शक्ति - अस्तित्व के अहसास की सीरियल में नजर आ रही हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा ने कैप्शन मे लिखा है- मेरे दो अनमोल रतन. एक सौम्या और एक सिमर. (फोटो - इंस्टाग्राम)