Tara Sutaria से सीखें ट्रेंडी मेकअप, हर महफिल में करेंगी शाइन
एक फीचर को करें हाईलाइट- तारा सुतारिया अपने बोल्ड मेकअप ट्रेंड के लिए चर्चा में रहती हैं. जैसे ब्लू और पिंक कलर के आईशैडो. जब तारा अपनी आंखों को बोल्ड लुक देती हैं तो अपने फेस और लिप्स को सिंपल रखती है.
मेकअप के साथ, प्रेक्टिस जरूरी है- अगर आप भी परफेक्ट मेकअप के लिए संघर्ष कर रही हैं तो इसके लिए लगातार प्रेक्टिस की जरूरत है. यहां तक कि तारा सुतारिया लॉकडाउन के दौरान भी घर पर मेकअप की प्रेक्टिस करना नहीं भूलीं.
काजल लगाना न भूलें- तारा की तरह निचली पलकों के साथ-साथ ऊपर की तरफ भी काजल लगाना जरूरी है. इससे आपकी आंखे और उभरी हुईं लगेंगी.
आइशैडो- झिलमिलाता आईशैडो लगाने की बजाय सोबर कलर के आईशैडो लगाएं जैसे सुतारिया करती है. यह आंखों को बड़ा दिखता है.
कॉन्टोरिंग से करें फीचर्स को हाईलाइट- सुतारिया अपने चीकबोंस पर उनके नीचे की तरफ कॉन्टोर करती हैं. इसे इमल्सीफाई करने के लिए तारा एक सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करती हैं और जब ब्लश की बात आती है, तो तारा के पास आपके लिए एक आसान टिप होती है. अपने गालों पर पिंक या लाल रंग की लिपस्टिक का उपयोग कर सकती हैं.