RRR Trailer Launch: Alia Bhatt से पूछा ऐसा सवाल कि शर्म से एक्ट्रेस की हो गई बोलती बंद, बोली – ‘मेरे पास शब्द नहीं हैं’
आलिया भट्ट का नाम जब से रणबीर कपूर से जुड़ा है तब से हर मौके पर उनसे रणबीर को लेकर सवाल पूछा ही जाता है. ऐसा ही कुछ आरआरआर ट्रेलर लॉन्च के मौके पर हुआ.
आलिया भट्ट इस फिल्म का हिस्सा हैं ये पहला मौका है जब वो साउथ में काम कर रही हैं. लिहाजा ट्रेलर लॉन्च के मौके पर आलिया भट्ट भी मौजूद रहीं. और इसी मौके को देखते हुए मीडिया ने मार लिया चौका.
रिपोर्टर ने आलिया भट्ट से जो सवाल पूछा उसे सुनकर आलिया शर्म से लाल हो गईं. दरअसल, रिपोर्टर ने आलिया से पूछा कि फिल्म में R लेटर का इस्तेमाल है और R लेटर उनके लिए काफी लकी भी है. और स्पेशल भी है.?
ये सवाल सुनते ही आलिया शर्म से लाल हो गईं और उनके पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं बचा. हालांकि बाद में आलिया भट्ट ने इतना जरूर कहा कि R लेटर भी स्पेशल है और A भी.
आरआरआर के ट्रेलर लॉन्च पर आलिया भट्ट के साथ साउथ स्टार राम चरण और बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन भी मौजूद रहे.
अजय और आलिया पहली बार साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं. और इस बिग बजट मूवी को लेकर काफी उत्साहित भी हैं. ट्रेलर लॉन्च पर सभी शानदार लुक में दिखे.