अक्षय-अभिषेक के साथ काम कर चुकीं Rimi Sen ने क्यों छोड़ी इंडस्ट्री? एक्ट्रेस ने अब खुद बताई वजह
बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस को रातों-रात फेम हासिल हो जाता है, लेकिन उस फेम को बरकरार रखना अभिनेत्रियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता है. बॉलीवुड की एक ऐसी ही एक्ट्रेस हैं रिमी सेन. रिमी ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन अचानक फिल्म इंडस्ट्री से विलुप्त हो गईं.
रिमी बॉलीवुड लाइफ को बताया, 'अपने काम से संतुष्ट नहीं थी. मैं थोड़ा समझदार और सार्थक सिनेमा देख रही थी जैसा आज के समय में श्रीराम राघवन कर रहे हैं. मैं अपनी ज्यादा फिल्मों से नाखुश थी.'
रिमी ने आगे बताया, 'मैं एक्टिंग को अन्य प्रोफेशन की तरह ही लेती थी जैसे जीने के लिए लोग काम करते हैं. क्रिएटिव प्रोसेस को समझने के लिए कुछ समय या साल लग गए. जबतक मैंने इसे समझा, मैं खुद को कॉमेडी में टाइपकास्ट पाया.'
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा, 'इसे कड़ी को तोड़ने के लिए मैंने जॉनी गद्दार जैसी फिल्म भी की लेकिन उसने काम नहीं किया. मैं अब और संघर्ष के लिए तैयार नहीं थी इसलिए मैंने एक्टिंग छोड़ने का ही फैसला किया.'
रिमी बोलीं, 'मुझे फेम अच्छा नहीं लगता. ये बिल्कुल ऐसा था- सुबह उठो, सेट पर जाओ और काम के बाद घर पर आओ, अंत में सो जाओ. मेरा जीवन बिल्कुल ऐसा था. मुझे वो अटेंशन बिल्कुल पसंद नहीं थी जो लोगों से मुझे मिल रही थी.'
बकौल रिमी, 'ऐसी अटेंशन तो मुझे आज भी पसंद नहीं है. मैं इंडस्ट्री से करीब एक दशक पहले ही अलग हो गई थी. मैंने प्रोडक्शन में हाथ आजमाया और बुधिया सिंह जैसी फिल्में प्रोड्यूस कीं जिसे नेशनल अवॉर्ड तक भी मिला. मेरे लिए प्रोडक्शन में आना आसान रहा क्योंकि तब तक मैं इंडस्ट्री का जाना-पहचान फेस बन गई थी.'
रिमी ने बताया, 'मेरे लिए काम के लिए दूसरी के साथ कॉलेबोरेट करना आसान था. हम अभी कई प्रोजेक्ट्स के लिए चर्चा में हैं. उम्मीद है अगले साल तक सभी पर काम पूरा होगा.'