रिया चक्रवर्ती ने अजीज़ दोस्त शिबानी दांडेकर को बताया 'प्रॉब्लम', फरहान अख्तर के लिए कही ये बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपनी खास दोस्त शिबानी दांडेकर को प्रॉब्लम बताया है. रिया ने शिबानी और फरहान की शादी की कुछ अनसीन फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
इन फोटोज़ में रिया, शिबानी के साथ मस्ती और बातें करती दिख रही हैं. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'मिस्टर एंड मिसेज अख्तर. अपने खास दिन पर इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया. शिबानी दांडेकर आप दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन लग रही थीं, आई लव यू टू द मून एंड बैक'.
आगे रिया ने शिबानी को प्रॉब्लम बताया और लिखा, 'फरहान अब ये आपकी प्रॉब्लम है. ऑल द बेस्ट, ढेर सारा प्यार'.
आपको बता दें कि शिबानी और फरहान ने 19 फरवरी को ही शादी की है. दोनों की खूबसूरत तस्वीरें अब भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
फरहान और शिबानी की शादी काफी खास तरीके हुई है. दोनों ना फेरे लिए और ना ही निकाह किया. बल्कि दोनों क्रिश्चियन तरीके से शादी की है.